Helpline: +1 234 567 890 info@dizimitra.com
Menu

August 23, 2024

Pan Card 2.0: है ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा सेफ, झूठे लोन और फेक क्रेडिट कार्ड से बचाएगा, घर बैठे सिर्फ 50 रुपय

1,536 views
पैन कार्ड 2.0 पुराने कार्ड के मुकाबले अधिक सुरक्षित और आधुनिक है, जो टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाता है। नए पैन कार्ड में कई सुरक्षा फीचर्स हैं जो धोखाधड़ी से बचाते हैं। Pan Card 2.0 को आए लंबा वक्त हो चुका है लेकिन क्या आपने अभी तक अपने मौजूदा कार्ड को अपग्रेड किया है? दरअसल Pan Card 2.0 को लाने का मकसद फास्ट सर्विसेज और एफिशिएंसी (दक्षता) के साथ टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाना था और साथ ही यह पुराने पैन कार्ज के मुकाबले में काफी सुरक्षित भी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पुराने पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर किसी के नाम पर झूठे लोन लेना और यहां तक कि क्रेडिट कार्ड आसानी से लिया जा सकता था। वहीं Pan Card 2.0 के साथ यह संभव नहीं है। कैसे है बेहतर सरकार Pan Card का नया वर्जन पिछले साल लाई थी और इस कार्ड पर अपग्रेड करना जरूरी भी नहीं है लेकिन अगर सिर्फ 50 रुपये खर्च कर आप खुद को धोखाधड़ी करने वालों से बचा सकते हैं, तो ऐसा तुरंत कर लेना चाहिए। दरअसल नए पैन कार्ड में कई ऐसे सुरक्षा फीचर्स हैं. जिनकी वजह से आपके पैन कार्ड का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता है। बता दें कि Pan Card 2.0 पर अपग्रेड करने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन और सर्विसेज अब आसानी से उपलब्ध होंगी। इसके अलावा यह सभी सिस्टम में इंटिग्रेटेड इन्फोर्मेशन के लिए सिंगल सोर्स के तौर पर काम करेगा। ऐसे बनवाएं अगर आप Pan Card 2.0 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो यह बेहद ही आसानी से घर बैठे किया जा सकता है। इसके लिए आपको: इस लिंक पर जाना होगा। अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है, तो ऊपर दिए Reprint of Pan Card पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होंगी जैसे कि आपका Pan Number, Aadhar Number, जन्म का महीना और साल इसके बाद शर्तों को स्वीकार कर Submit करें पर क्लिक करें। अब आपको 50 रुपये की फीस भरनी होगी और कुछ ही दिनों में आपके घर पर आपका नया Pan Card डिलीवर हो जाएगा। खास फीचर्स बता दें कि आप चाहें तो इस नए पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। आपके इन नए पैन कार्ड में लेजर प्रिंटेड QR कोड होगा। इसमें आपका नाम, जन्मतिथि, PAN नंबर और फोटो एन्क्रिप्टेड रूप में सेव होगी। इस फीचर की वजह से कोई भी आपके Pan Card की फेक कॉपी नहीं बना पाएगा। इसके अलावा जहां कहीं भी Pan Card के जरिए वेरिफिकेशन होता वहां यह काम बहुत जल्द हो जाएगा।
About the Author
Author
John Doe

Vlogger & Content Creator

Creating engaging content since 2015. Follow for more adventures!

Comments
Ramshray yadav
Sep 2, 2025

Original banvana hai pan card

Ramshray yadav
Sep 2, 2025

PAN Card banvana hai

Md sahnewal
Aug 31, 2025

Mujhe Mera pan number Janna hai

Leave a Comment